Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: श्मशान घाट पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा अंतिम संस्कार, 45 दिन से बिजली की आपूर्ति ठप

    इंदिरापुरम के शक्तिखंड-4 स्थित श्मशान घाट में पिछले 45 दिनों से बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है जिसके कारण अंतिम संस्कार करने में कठिनाई हो रही है। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कार्यकर्ताओं ने इस समस्या के विरोध में प्रदर्शन किया और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। बिजली विभाग ने जल्द ही आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है।

    By shobhit sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:45 AM (IST)
    Hero Image
    इंदिरापुरम के शक्ति खंड-चार के मोक्षस्थल में मोबाइल की लाइट में अंतिम संस्कार करते लोग।सौ. सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम शक्तिखंड-4 के श्मशान घाट में पिछले 45 दिन से बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है। हाल ये है कि शव का अंतिम संस्कार मोबाइल में टार्च की रोशनी से करना पड़ रहा है। लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटर न चलने से अंतिम क्रिया करने के बाद मुंह-हाथ धोने और कुल्ला करने के लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन कर एसडीओ को ज्ञापन दिया।

    जिलाध्यक्ष विजय नागर ने बताया कि श्मशान घाट में पिछले 45 दिनों से बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है। इससे अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

    संगठन ने मांग की कि श्मशान घाट पर बिजली और पानी की आपूर्ति तत्काल बहाल की जाए ताकि धार्मिक और मानवीय कार्य प्रभावित न हों। बिजली विभाग के अधिकारियों ने संगठन को आश्वासन दिया कि नई लाइन डलवा दी गई है और सोमवार देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

    उन्होंने आगे कहा कि शमशान घाट पर सुविधाओं की नियमित जांच और रखरखाव होना बेहद जरूरी है ताकि अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्यों में कोई बाधा न आए। कार्यकर्ताओं ने आगे परेशानी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।