Ghaziabad Power Cut: हेलो...बिजली कब आएगी? इतना बोलते ही अधिकारी करता है ये काम
साहिबाबाद में बिजली कटौती से जनता परेशान है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि विद्युत निगम के अधिकारी फोन नहीं उठाते और समस्या का समाधान नहीं करते। अंधाधुंध कटौती से लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं। शुक्रवार रात और शनिवार को भी कई इलाकों में बिजली कटौती हुई। अधिकारियों की लापरवाही के कारण शासन के सख्त निर्देश भी बेअसर साबित हो रहे हैं।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हेलो...बिजली कटौती हो रही है, कब आएगी, यह कहने पर विद्युत निगम के अधिकारी फोन काट देते हैं। इसके बाद वह कॉल रिसीव नहीं करते। लाइनमैन से लेकर जेई, एसडीओ तक सभी अधिकारियों का यही हाल है।
अंधाधुंध बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे लोगों का यही कहना है। इंटरनेट मीडिया पर लोग लगातार विद्युत निगम पर सवाल उठा रहे हैं। एक उपभोक्ता ने तो यहां तक लिख दिया कि बिजली कटौती से तभी राहत मिलेगी, जब बिजली निजी हाथों में जाएगी।
शुक्रवार रात और शनिवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिजली कटौती, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ा। भीषण गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती भी लगातार बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण फीडरों और ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोडिंग के कारण फाल्ट और जंपर उड़ना है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शुक्रवार रात 9:47 बजे बिजली कटौती शुरू हो गई।
स्थानीय निवासी गौरव ने कॉलोनी के व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा कि डेढ़ घंटे से लाइट नहीं है, अभी भी बिजली नहीं है। अधिकारियों को फोन कर बिजली आने का समय पूछा तो उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
स्थानीय निवासी अमित ने बताया कि रात होते ही बिजली कटौती शुरू हो जाती है। विद्युत निगम के अधिकारियों को क्या हो गया है?क्या हमें रोज रात को अधिकारियों के पास जाना पड़ता है? रोशनी लिखती हैं कि बिजली का नामोनिशान नहीं है। कभी भी बिजली कटौती हो जाती है।
केके ने लिखा है कि विद्युत निगम के कर्मचारी बिजली चोरी कर रहे हैं। इससे लोड बढ़ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। सिंधु शर्मा ने बताया कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करना सेवा की गारंटी नहीं है।
बिजली कटौती और ट्रिपिंग शुरू
बिजली कटौती एक दिन की समस्या नहीं है, बल्कि रोजाना दिन निकलते ही बिजली कटौती और ट्रिपिंग शुरू हो जाती है। इसके बाद पूरे दिन बिजली आती-जाती रहती है। रात तक यही स्थिति रहती है। शनिवार को भी ट्रांस हिंडन के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती हुई। इंदिरापुरम, वैशाल, वसुंधरा, कौशांबी, शहीदनगर समेत कई इलाकों में ट्रिपिंग और कटौती की समस्या रही।
निर्बाध आपूर्ति के लिए शासन स्तर से हैं सख्त निर्देश
निर्बाध आपूर्ति के लिए शासन स्तर से सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही रोजाना बिजली घरों का औचक निरीक्षण करने के भी आदेश हैं। इसके बाद भी अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान करना तो दूर, वे सुन भी नहीं रहे हैं।
24 घंटे में बिजली कटौती
- इंद्रप्रस्थ- 6:10 घंटे
- शहीदनगर- 4:30 घंटे
- अर्थला- 5:10 घंटे
- वसुंधरा सेक्टर- 11 3:30 घंटे
- वसुंधरा सेक्टर- 9 4:15 घंटे
- शालीमार गार्डन- 4:30 घंटे
बिजली कटौती का समाधान करने के लिए हर अधिकारी को सख्त निर्देश हैं। इसके बाद भी अगर कोई अधिकारी लापरवाही बरत रहा है तो लोग शिकायत करें। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम जोन-3।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।