Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Cut: त्योहारों पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के दावे हवा-हवाई, गाजियाबाद में खूब हुई कटौती

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:52 AM (IST)

    गाजियाबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश के बावजूद बिजली कटौती हुई। टीला मोड में तार टूटने से और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल रही जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। अधिकारियों ने फाल्ट और सुरक्षा कारणों से कटौती की बात कही।

    Hero Image
    बिजली कटौती से परेशान हुए लो। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के चलते शहर से गांव तक 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश दिए थे, लेकिन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश का भी पालन नहीं किया। शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी खूब बिजली कटौती हुई। शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी विभिन्न इलाकों में हुई कटौती

    टीला मोड की भारत सिटी सोसायटी के पास 33केवी लाइन का तार टूट गया। इससे भारत सिटी के साथ ही इंद्रप्रस्थ कालोनी में दोपहर करीब 12:30 बजे बिजली कट गई। यहां करीब तीन गंटे बिजली गुल रही। इसके बाद भी बिजली का आना जाना लगा रहा।

    लोगों ने इसकी शिकायत उपखंड अधिकारी से की। लोगों ने बताया कि विद्युत निगम के अधिकारी गलत सूचना देते हैं। जब इंद्रप्रस्थ कालोनी की बिजली कटी हुई थी तो भारत सिटी सोसायटी में सामान्य थी।

    वहीं, वसुंधरा के ज्यादातर सेक्टरों में बिजली का आन जाना लगा रहा। दोपहर करीब 4:00 बजे वर्षा शुरू होने के बाद इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली काट दी गई।

    अधिकारियों का कहना है कि वर्षा में स्पार्किंग होने से फाल्ट हो जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली काटी गई है। विद्युत निगम जोन-तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि कुछ इलाकों में फाल्ट के कारण कटौती हुई थी। वर्षा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से ही इक्का-दुक्का इलाकों में अघोषित कटौती की गई थी।