Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Power Cut: गर्मियों में फेल हुए विद्युत विभाग के दावे, घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 15 Jun 2025 08:25 AM (IST)

    गाजियाबाद में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। कई इलाकों में 10-12 घंटे तक बिजली गुल रही जिससे लोगों को रात भर जागना पड़ा। जागृति विहार में ट्रांसफार्मर खराब होने से भी समस्या हुई। विद्युत विभाग का कहना है कि ओवरलोडिंग के कारण कटौती हो रही है और जल्द ही समाधान किया जाएगा।

    Hero Image
    बिजली कटौती से भीषण गर्मी में शहरवासी परेशान हो रहे।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने शहरवासियों की हालत बदतर कर दी है। संजयनगर स्थित जागृति विहार में ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने के कारण शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे से बाधित विद्युत आपूर्ति शनिवार सुबह आठ बजे तक सुचारू हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अकबरपुर बहरामपुर में भी 12-14 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं पंचवटी, लाल कुआं, विजयनगर, चिपियाना सहित अन्य इलाकों में भी छह से सात घंटे बिजली गुल रही। भयंकर गर्मी के बीच रात भर लोगों ने घर की छत, बालकनी और गलियों में रात गुजारी।

    गर्मी से बिलबिलाए लोग

    बिजली न होने के कारण बच्चे बिलबिलाते रहे। गर्मी और बेचैनी के कारण कई लोग पूरी रात जागते रहे और सुबह पानी न आने से काम पर भी नहीं जा सके। उपखंड अधिकारी दीपांश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात जागृति विहार में ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने के कारण गर्म हो गया था। ट्रांसफार्मर फूंके ना इसके लिए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई।

    क्या बोले लोग?

    विजयनगर में बिजली कटौती की समस्या जारी है। बिजली न आने से पानी की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। बहुत से लोग हर रोज इस संबंध में शिकायत करते हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारियों से संपर्क किया है।

    - ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, पार्षद वार्ड-14

    हमारे वार्ड में महरौली, काजीपूरा, बयाना, पांडवनगर, लैंड क्राफ्ट सहित अन्य सोसायटी आती है। पिछले एक सप्ताह से रात के समय बिजली की आपूर्ति में समस्या आ रही है। रात के समय दो से तीन घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है।

    - पवन कुमार गौतम, पार्षद वार्ड-24

    लाइट ना होने से रातभर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फोन मिलाते है। लेकिन कोई भी काल रिसीव नहीं करता। दिन में काम करने के बाद रात में चेन की नींद भी नहीं मिल रही है।

    - दीपक कश्यप, निवासी भीमनगर

    रातभर बिजली न होने से छत पर बैठकर रात गुजारनी पड़ी। विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगातार फोन किया गया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। 1912 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए काल लगती ही नहीं है।

    - अर्जुन वर्मा, निवासी भीमनगर

    लगातार चार दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। लगातार प्रदर्शन करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। लोग बिजली न होने से सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए है।

    - अरुण वर्मा, निवासी बागू

    ट्रांसफार्मर पर ओवर लोडिंग के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है। अकबरपुर बहरामपुर उपकेंद्र पर पांच फीडर है। लोड अधिक होने के कारण फीडरों को रोटेशन में चलाया जा रहा है। मेंटेनेंस कार्य जारी है। जल्द ही निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

    - अशोक कुमार, मुख्य अभियंता जोन-एक