Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: अपने कनेक्शन की क्षमता से अधिक बिजली इस्तेमाल कर रहे लोगों का होगा सर्वे, विद्युत निगम तैयार

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:06 PM (IST)

    मुरादनगर में विद्युत निगम उन उपभोक्ताओं से परेशान है जो अपनी कनेक्शन क्षमता से अधिक बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे ओवरलोडिंग हो रही है। निगम ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान के लिए सर्वे करवाएगा और कनेक्शन क्षमता बढ़ाने के लिए सूचित करेगा। बहुत से लोग चार्ज से बचने के लिए क्षमता नहीं बढ़वाते जिससे फाल्ट और बिजली कटौती होती है।

    Hero Image
    क्षमता से अधिक बिजली इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ताओं का होगा सर्वे।

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर। अपने कनेक्शन की क्षमता से अधिक बिजली इस्तेमाल कर करने वाले उपभोक्ता विद्युत निगम की परेशानी का कारण बने हुए। इस प्रकार के उपभोक्ताओं की संख्या हजारों में बताई जा रही है। अपनी क्षमता से अधिक बिजली इस्तेमाल करने के कारण ही ओवरलोडिंग होने से विद्युत उपकरणों में फाल्ट हो जाता है। लगातार होने वाले फॉल्ट ही विद्युत संकट का कारण बने हुए हैं। इस प्रकार के उपभोक्ताओं की पहचान करने के लिए निगम सर्वे करवाकर कनेक्शन की क्षमता बढ़ाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल के दिनों में बिलों व खपत के आकलन पर ज्ञात हुआ कि क्षेत्र में लगभग दस हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो कि अपने कनेक्शन की क्षमता से अधिक बिजली का इस्तेमाल कर रहें। दस वर्ष पूर्व किसी के कनेक्शन की क्षमता दो केवी थी तो वर्तमान में वह चार केवी स्तर बिजली उपभोग कर रहा है।

    इसी प्रकार चार केवी वाले की दर छह केवी या अधिक है। इसके अलावा 15 केवी से अधिक की क्षमता वाले कनेक्शनों की संख्या भी सैकड़ों में है, जो कि अपनी क्षमता से अधिक बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को कनेक्शन की क्षमता बढ़वाने के संबंध में सूचित करने के लिए सर्वे कराएगा।

    कनेक्शन चार्ज बचाने के लिए नहीं बढ़वाते हैं क्षमता

    वर्तमान में जिले में दो केवी का सामान्य कनेक्शन लेने के लिए कनेक्शन चार्ज मिलाकर कुल चार हजार रुपये तक का खर्चा आता है। इससे अधिक के कनेक्शन की क्षमता के साथ ही चार्ज भी बढ़ जाता है। इस चार्ज से बचने के लिए बहुत से लोग अपने कनेक्शन की क्षमता बढ़वाने से बचते हैं।

    ओवरलोडिंग व फाल्ट का बनते हैं कारण

    किसी कनेक्शनों की कुल क्षमता के आधार पर ही बिजली की मांग पारेषण विभाग से करता है। कनेक्शन की क्षमता से अधिक बिजली का इस्तेमाल होने से उक्त क्षेत्र में ओवरलोडिंग की समस्या हो जाती है, जो कि फाल्ट व बिजली कटौती का कारण बनती है। गर्मियों के दिनों में यह समस्या आम है।

    अधिकारी कथन- विद्युत निगम समय समय पर इस प्रकार के सर्वे कराता रहता है। ओवरलोडिंग व फाल्ट से बचने के लिए उपभोक्ताओं को कनेक्शन की क्षमता बढ़वानी चाहिए। – दुर्गश कुमार, अधिशासी अभियंता, मुरादनगर