Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वतंत्रता दिवस को लेकर सचेत हुई पुलिस, होटल से लेकर चौक-चौराहों पर बढ़ी सुरक्षा, संदिग्धों पर पैनी नजर

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:21 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट पर है। शहर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और इंटरनेट मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस सीमाओं पर वाहनों की सघन तलाशी कर रही है और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस काे लेकर पुलिस अलर्ट, जगह-जगह चेकिंग

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ चुकी है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर पुलिस का मुख्य फोकस है। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी माॅनिटरिंग बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर गाड़ी रहे 'खंगाल'

    सुरक्षा कारणों के चलते और 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस की ओर से यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने बुधवार को हापुड़ व मेरठ की तरफ से जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग की। कादराबाद चेक पोस्ट, भोजपुर थाने के सामने व निवाड़ी गंगनहर पर पुलिस ने वाहनों की डिग्गी खोलकर चेकिंग की। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस है।

    ऐसे में पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। सार्वजनिक स्थल बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन, नमो भारत स्टेशन आदि जगहाें पर पुलिस ने चेकिंग कर संदिग्धों से पूछताछ की। इसके अलावा होटलों में ठहरे लोगों की एंट्री रजिस्टर में आइडी आदि चेक की। खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया है।

    पूरे दिन अभियान जारी रहा

    भोजपुर थाने के सामने थाना प्रभारी सचिन बालियान ने बुधवार को हापुड़ की तरफ से आ रहे 50 से अधिक वाहनों को रोककर चेकिंग की। वाहन चालकों से पूछताछ की। इसके अलावा मोदीनगर थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की। साथ ही कादराबाद चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पूरे दिन अभियान जारी रहा।

    एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। तीनों थाना प्रभारी के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: आजादी के जश्न में चार चांद लगाएंगे ये आउटफिट ट्रेंड्स, दिखेंगे खास और स्टाइलिश