आढ़ती की आत्महत्या मामले में दारोगा के खिलाफ बैठी जांच, लेनदेन के विवाद में जबरन समझौता कराने का आरोप
गाजियाबाद के साहिबाबाद में आढ़ती योगेंद्र राघव की आत्महत्या मामले में रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। मृतक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साहिबाबाद सब्जी मंडी के आढ़ती योगेंद्र राघव की आत्महत्या मामले में आरोपित दारोगा रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया के खिलाफ विभागीय जांच बैठ गई है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने एसीपी साहिबाबाद को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है। दूसरी ओर, आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर मृतक के स्वजन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के भाई नरेंद्र राघव का कहना है कि दो दिन होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने आरोपित दारोगा को सस्पेंड कर शीघ्र गिरफ्तार करने और राशिद समेत अन्य आरोपितों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल का कहना है कि आरोपित दारोगा की भूमिका की जांच एसीपी साहिबाबाद को दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि साहिबाबाद सब्जी मंडी में बाबा भोलेनाथ फ्रुट एंड कंपनी के नाम से फलों का कारोबार करने वाले 62 वर्षीय योगेंद्र राघव ने शुक्रवार सुबह आठ बजे आकाश नगर स्थित मकान में सीने में बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
उनके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें कारोबारी साझेदार राशिद पर लेनदेन के विवाद में घर में अन्य लोगों के साथ घुसकर धमकी देने का आरोप लगाया। राशिद की मिलीभगत से लिंक रोड थानाक्षेत्र की रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया पर जबरन दबाव बनाकर फैसलानामा लिखवाने और अवैध रूप से हवालात में बंद करने का आरोप भी लगाया।
मृतक के पुत्र की शिकायत पर शुक्रवार को ही मसूरी थाने में दारोगा लालचंद कनौजिया, राशिद , अतुल, राशिद के भाई सानू और कल्लू के खिलाफ मसूरी थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने की धाराओें में केस दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।