Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में मसूरी के मसौता में दो गुटों के बीच विवाद, लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

    By vinit Edited By: Sonu Suman
    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:45 AM (IST)

    गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में दो गुटों के बीच विवाद के बाद पुलिस तैनात की गई है। डीसीपी ग्रामीण ने लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। विवाद एक बाइक सवार को अपशब्द कहने से शुरू हुआ था जिसके बाद पथराव भी हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया है और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।

    Hero Image
    मसौता में विवाद के बाद शांति, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के मसौता गांव में शनिवार और रविवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार को गांव में शांति रही। डीसीपी ग्रामीण ने हल्का चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसौता गांव में शनिवार को बाइक सवार युवक को अपशब्द कहने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। एक ने केस भी दर्ज करा दिया। इसके बाद भी हल्का प्रभारी अमित कुमार शर्मा स्थिति को भांप नहीं पाए और मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं किया गया। रविवार रात दबंगों ने पीड़ित पक्ष के घरों पर पथराव कर दिया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों तरफ से कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता का प्रयास किया। मंगलवार को गांव में पुलिस बल की तैनाती के बीच शांति रही।

    डीसीपी ने सात अन्य पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए

    डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने सात अन्य पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया है। एसीपी मोदीनगर के वाचक दारोगा जितेंद्र दत्त, क्रासिंग रिपब्लिक थाने में तैनात दारोगा लोकेंद्र सिंह, लोनी थाने में तैनात दारोगा अनुज कुमार, ट्रोनिका सिटी थाने की पुस्ता चौकी प्रभारी दारोगा सुनील कुमार, गोविंदपुरी चौकी प्रभारी अनीश गौतम, भोजपुर थाने में तैनात महिला दारोगा रविता, मुरादनगर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल शाहिद खां को लाइन हाजिर किया गया है। दारोगा इंतसार अली को निवाड़ी से मुरादनगर थाने और हैड कांस्टेबल परमिता को लोनी बार्डर थाने से भोजपुर ट्रांसफर किया गया है।