गाजियाबाद में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की तैयारी, 82 लोगों जारी किए गए नोटिस
साहिबाबाद में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। इंदिरापुरम में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाकर 82 लोगों को नोटिस जारी किए गए। यह कार्रवाई बीएनएसएस की धारा 152 के तहत की गई है जिसमें जुर्माना और सजा का प्रावधान है। स्वर्णजयंतीपुरम पार्क के सामने से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले चार महीनों में 582 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। अतिक्रमण कर लोगों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। इंदिरापुरम में शनिवार को एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाकर बीएनएसएस की धारा 152 के तहत अतिक्रमण करने वाले 82 लोगों को नोटिस जारी किए गए।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरापुरम में धारा 152 बीएनएसएस के तहत अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वर्णजयंतीपुरम पार्क के सामने की सड़क पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए हटाने के लिए निर्देशित किया गया।
अतिक्रमण के मामलों में नोटिस जारी होने के बाद एसीपी की कोर्ट में स्पष्टीकरण दिया जाएगा या फिर नोटिस को अंतिम चेतावनी मानकर लोग अतिक्रमण को हटा लेंगे। इस धारा के तहत अतिक्रमण करने वाले पर पांच हजार तक के जुर्माने और छह महीने की सजा का भी प्रावधान है। एसीपी ने बताया कि चार महीने में 582 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।