Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: पीएम प्रणाम योजना से खेत में सुधरेगी माटी की सेहत, प्राकृतिक उर्वरकों को बढ़ावा देने की मुहिम शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 10:17 AM (IST)

    खेतों में रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से माटी की सेहत बिगड़ रही है। भूमि में सल्फर और जिंक जैसे पोषक तत्वों की तेजी से कमी हो रही है। केंद्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम प्रणाम योजना से खेत में सुधरेगी माटी की सेहत, प्राकृतिक उर्वरकों को बढ़ावा देने की मुहिम शुरू।

    गाजियाबाद, शाहनवाज अली। गाजियाबाद के खेतों में रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से माटी की सेहत बिगड़ रही है। भूमि में सल्फर और जिंक जैसे पोषक तत्वों की तेजी से कमी हो रही है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के माध्यम से खेती में वैकल्पिक और प्राकृतिक उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा देने की मुहिम शुरू की है। इससे रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करने और प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना का उद्देश्य अनुदानित उर्वरक की खपत कम कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाना और अनुदानित राशि की बचत का 50 प्रतिशत हिस्सा किसानों के कल्याण में खर्च करना है। प्रति वर्ष उर्वरक की बढ़ रही खपत को लेकर सरकार ने योजना लागू की है।

    गाजियाबाद में अभी तक 8,290 मीट्रिक टन यूरिया खेतों में खप चुका है। फसलों के आधार पर उर्वरक के मानक तय होने पर भी यह स्थिति है। इसका परिणाम यह है कि मिट्टी में जिंक, सल्फर जैसे पोषक तत्वों की कमी हो रही है।

    जिले में करीब 42 हजार हेक्टेयर भूमि पर खेती हो रही है, जिसमें गेहूं, गन्ना, धान और चारा की फसलें प्रमुख रूप से उगाई जाती हैं।

    फसलों में उर्वरक के मानक यूरिया चार, डीएपी दो और एमओपी एक का है, लेकिन यह मानक 10-03-02 तक प्रयोग में लाए जा रहे हैं, जो भूमि की उर्वरा शक्ति के साथ फसलों को मिलने वाले अन्न को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना रहे हैं। अधिकांश किसान रासायनिक उर्वरकों से ही खेती करते हैं। यही कारण है कि हर सीजन में यूरिया, डीएपी की मांग बढ़ रही है।

    जुलाई में लक्ष्य के सापेक्ष आपूर्ति

    उर्वरक सीजन लक्ष्य लक्ष्य मासिक लक्ष्य उपलब्धता वितरण यूरिया
    यूरिका 15,638 11,778 12,784.91

    8290

    डीएपी 2489 1835 3545.00 1714.00
    एनपीके 209 150 2.50 0.60
    एमओपी 83 51 18.00 14.45
    एसएसपी 707 525 728.45 336.05
    जिंक - - 2.10 0.10
    योग 19126 - 17080.96 10355.20

    नोट : उर्वरकों की मात्रा मीट्रिक टन में

    इस बारे में कृषि उप निदेशक, रामजतन मिश्र ने बताया कि प्रणाम योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री का उद्देश्य मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए सल्फर गोल्डन यूरिया और नैनो यूरिया को बढ़ावा देना है। ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी हो। इसके लिए कृषि विभाग किसानों को जागरूक कर रहा है। 

    ये है योजना का उद्देश्य 

    • संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग
    • यूरिया से होने वाले नुकसान की जानकारी देना
    • प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना
    • वैकल्पिक उर्वरकों को प्रोत्साहित करना

    जिला कृषि रक्षा अधिकारी, विकास कुमार ने बताया कि योजना का उद्देश्य उर्वरक की खपत कम करना है। उर्वरक की खपत जितनी कम होगी, उसके अनुपात में अनुदानित राशि की बचत का 50 प्रतिशत किसानों के हित में सरकार को उपलब्ध होगा।