Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के बाहर सड़क पर बैठे डॉगी की कार की चपेट में आने से मौत, कार चालक पर एफआईआर

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:30 PM (IST)

    गाजियाबाद के अवंतिका में एक दुखद घटना घटी जहां एक पालतू कुत्ते को कार से कुचल दिया गया। इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ते के मालिक करन वर्मा ने वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में सड़क हादसे में पालतू डॉगी की मौत।

    जागरण संवादाता, गाजियाबाद: शहर में सड़क हादसे में मौत का एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जिसमें एक पालतू डॉगी की मौत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

    सड़क हादसे में जिस वक्त पालतू डॉगी की मौत हुई, उस वक्त वह अपने मालिक के घर के बाहर सड़क पर बैठा था, आरोप है कि कार चालक ने लापरवाही से कार चलाने हुए उसे कुचल दिया।

    यह मामला 17 मई का है, जिसमें बृहस्पतिवार ही डॉगी के मालिक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी इस मामले में कार चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    कार की चपेट में आने के बाद पालतू डॉगी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान हादसे में घायल डॉगी ने दम तोड़ दिया।

    डॉगी के मालिक ने वाहन चालक के खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

    अवंतिका निवासी करन वर्मा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 17 मई को उनका पालतू  डॉगी स्वीटी घर के सामने सड़क पर बैठा था।

    इसी दौरान कालोनी निवासी गजेंद्र शर्मा ने कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। वह गंभीर रूप से घायल कुत्ते को लेकर चिकित्सक के पास गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें