Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: IRS अधिकारी अमित निगम के खिलाफ CBI का एक्शन, प्रॉपर्टी अटैच करने का दिया आदेश

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:30 AM (IST)

    आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में आईआरएस अधिकारी अमित निगम की संपत्ति अटैच करने के आदेश जारी किए गए हैं। जांच में पता चला कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 14 अचल संपत्तियां हैं। इनकी कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई।सीबीआई ने 22 सितंबर 2022 को इस मामले में दर्ज किया था। अमित निगम आईआरएस के 1999 बैच के अधिकारी हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईआरएस अधिकारी अमित निगम पर कार्रवाई की ।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में आयकर विभाग के तत्कालीन एडिशनल कमिश्नर अमित निगम की 14 अचल संपत्तियों को अंतरिम रूप से अटैच करने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश और गोवा में उनकी संपत्तियां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार अमित निगम एक जनवरी 2008 से 30 जून 2018 के बीच नई दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ और अन्य स्थानों पर आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात रहे। उन्होंने पद का दुरुपयोग कर सात करोड़ 52 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की।

    परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं 14 अचल संपत्तियां

    जांच में इस संपत्ति का कोई वैध स्रोत नहीं मिला। सीबीआई ने इसे आय से अधिक संपत्ति की श्रेणी में रखकर जांच को आगे बढ़ाया। जांच में पता चला कि निगम और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 14 अचल संपत्तियां हैं। इनकी कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई।

    ये सभी संपत्तियां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी और गोवा में हैं। सीबीआई ने इन संपत्तियों को अवैध रूप से अर्जित माना है। दो जून को कोर्ट के आदेश पर इन्हें अटैच कर दिया है। बता दें कि सीबीआई ने 22 सितंबर 2022 को इस मामले में दर्ज किया था। अमित निगम भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1999 बैच के अधिकारी हैं।