Encounter: मुठभेड़ में दबोचा गया 25 हजार का इनामी बदमाश, घड़ी शोरूम में दिया था वारदात को अंजाम
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी जयपुरिया मॉल के पास एक साल पहले हुए करोड़ों की घड़ी चोरी के मामले में हुई है। आरोपी जो नेपाल का रहने वाला है चोरी की बाइक और हथियार के साथ पकड़ा गया।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जयपुरिया माल के पास एक साल पूर्व घड़ियों के शोरूम का शटर तोड़कर हुई करोड़ों चोरी मामले में पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
वहीं, पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इसके पास से चोरी की बाइक, चोरी की एक घड़ी व हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित नेपाल के मधेश का रहने वाला संतोष जैसवाल उर्फ आसामी है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात इंदिरापुरम पुलिस मुखबिर की सूचना पर कनावनी पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार आया और पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। इस पर वह भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर किया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो उसके पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बरामद बाइक इंदिरापुरम से ही चोरी की गई थी।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ अगस्त 2024 में घड़ियों के शोरूम का शटर उखाड़कर करोड़ों की चोरी की थी। इसके बाद वह नेपाल भाग गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।