छह साल में एक भी चुनाव न लड़ने वाले दो पार्टियों को चुनाव आयोग का नोटिस, जवाब न देने पर कार्रवाई
गाजियाबाद में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बहुजन सेना और भारतीय कौटिल्य सेना को चुनाव न लड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दलों ने 2019 से 2025 तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है। दलों को लखनऊ में अपना हलफनामा जमा करने और अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया है। जवाब न देने पर दलों का नाम सूची से हटाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बहुजन सेना और भारतीय कौटिल्य सेना को छह साल में एक भी चुनाव न लड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बहुजन सेना का कार्यालय वैशाली में और भारतीय कौटिल्य सेना का कार्यालय राजनगर में है। इन दोनों राजनीतिक दलों द्वारा वर्ष 2019 से 2025 के बीच एक भी चुनाव नहीं लड़ा गया है।
नोटिस मिलने के बाद इन दोनों राजनीतिक दल के अध्यक्ष या महासचिव अपना हलफनामा लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। दो और तीन सितंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
अगर नोटिस मिलने के बाद दोनों राजनीतिक दल की ओर से प्रत्यावेदन उपलब्ध नहीं कराया गया तो दोनों दलों का नाम सूची से हटाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।