Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में पेट्रोल पंपों पर बढ़ी सख्ती, बिना हेलमेट पहने पहुंचे वाहन चालकों का हो रहा चालान

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:43 PM (IST)

    गाजियाबाद में नो हेलमेट नो फ्यूल नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने वालों का चालान किया जा रहा है। पेट्रोल पंपों को सीसीटीवी से निगरानी रखने और पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ लोग विरोध करने पर उतारू हो जाते हैं जिससे अन्य ग्राहकों को परेशानी होती है।

    Hero Image
    पेट्रोल पंपों पर बढ़ी सख्ती, बिना हेलमेट पहने पहुंचे वाहन चालकों का हो रहा चालान

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नो हेलमेट नो फ्यूल पालिसी के तहत बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों में पेट्रोल डालने पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद कई दोपहिया वाहन चालक ऐसे हैं, जो कि बिना हेलमेट पहने ही दोपहिया वाहन लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं। पंप कर्मचारी द्वारा टोके जाने पर दूसरे व्यक्ति से हेलमेट लेकर अपने वाहन में पेट्रोल भरवाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अब और सख्ती की गई है, पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल पंप पर जाकर ऐसे दोपहिया वाहन चालकों का चालान करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति जबदरस्ती कर पेट्रोल भरवाता है तो उसके वाहन के नंबर को सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रेस कर चालान करने के लिए भी तैयारी की गई है।

    पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों में पेट्रोल डालने का नियम बनाया गया है। पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल पालिसी की जागरूकता के लिए बैनर लगवाए गए हैं। इसके बावजूद कई पेट्रोल पंप ऐसे हैं, जहां पर शनिवार को भी बिना हेलमेट पहने पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों में पेट्रोल डाला गया।

    पंप कर्मचारियों का कहना है कि जब दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट न पहने होने पर पेट्रोल देने से मना किया जाता है तो कुछ लोग विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं, ऐसे में दूसरे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मी की भी तैनाती नहीं है, जिससे कि वह ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर सकें।

    कुछ पेट्रोल पंप पर सुबह और शाम के वक्त पुलिसकर्मी पहुंचकर चालान कर रहे हैं। वहीं, कुछ वाहन चालक दूसरे वाहन चालकों से हेलमेट उधार लेकर पेट्रोल डलवाते हैं, इसके बाद हेलमेट वापस कर देते हैं। ऐसा दृश्य शनिवार को अंबेडकर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर नजर आया।

    ज्यादातर लाेग अब हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं, जो लोग लापरवाही कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस अधिकारियों से वार्ता की गई है। पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की मदद से ऐसे वाहन चालकों के वाहन नंबर का फोटो लेकर वाट्सएप पर पुलिस को मुहैया कराने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि उनके वाहनों का चालान किया जा सके। - अमित तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner