Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: नाइजीरियन युवती के चोरी हुए थे मोबाइल, आरोपी ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

    कौशांबी थाना क्षेत्र में नाइजीरियाई युवती से मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में ई-रिक्शा से धक्का देने की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी ने पहले युवती को मेट्रो स्टेशन छोड़ा फिर मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस ने दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं। मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

    By prabhat pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:58 AM (IST)
    Hero Image
    कौशांबी थाना पुलिस द्वारा विदेशी महिला से मोबाइल लूट के आरोप में गिरफ्तार आरोपित।सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र में नोएडा के संस्थान में प्रशिक्षण के लिए आई नाइजीरियन युवती से मोबाइल लूट का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया।पुलिस जांच में ईरिक्शा से धक्का देकर गिराने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किए मोबाइल बरामद कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि छिनैती, लूट व चालक द्वारा धक्का देने की पुष्टि नहीं हुई है। पकड़ा गया आरोपित सोनू है। वह एटिलोलो की भाषा नहीं समझा था, जिस कारण काफी देर से आसपास के चक्कर लगाता रहा और बाद में उसे मेट्रो स्टेशन छोड़कर चला गया था।

    सोनू ने पीड़िता को छोड़ा था कौशांबी मेट्रो स्टेशन 

    दोबारा आकर मोबाइल चोरी कर फरार हो गया था। दोनों मोबाइल आनंद विहार स्टेशन पर बेचने जा रहा था। उसी समय उसे दबोच लिया। वहीं मामले की छानबीन में पता चला है कि विदेशी युवती के फोन चोरी होने से पहले बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को वह ई-रिक्शे में चालक के साथ मिली थी।

    काफी देर तक घूमने के बाद सोनू महिला को अपने घर ले जा रहा था। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने युवती की मदद कराने के बजाय सोनू से कहा कि इसे बस अड्डे या रेलवे स्टेशन छोड़ दे। इसके बाद सोनू ने पीड़िता को कौशांबी मेट्रो स्टेशन छोड़ा। पुलिस उपायुक्त ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

    यह है मामला

    नाइजीरिया की एटिलोलो बनमी नोएडा सेक्टर 62 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फार एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्माल बिजनेस डेवलपमेंट (एनआइईबीयूडी) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने भारत आई थीं।

    दिल्ली में अपनी बहन के स्नातक समारोह में शामिल होने के लिए दो जून को वह कैंपस से निकलीं और तीन जून दोपहर 12 बजे के बाद कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में मिली थीं। दो जून को वह शिप्रा माल गई थीं। यहां से ई-रिक्शा में बैठीं और चालक ने दोनों मोबाइल छीनकर उन्हें ई-रिक्शा से धक्का दे दिया था।

    एनआइईबीयूडी के जूनियर असिस्टेंट एडमिन शिव देव सिंह नेगी ने नोएडा सेक्टर 58 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में घटना स्थल कौशांबी थाना क्षेत्र का निकला था। इसके बाद केस कौशांबी थाने ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस ने छानबीन के बाद ई-रिक्शा चालक सोनू कश्यप को गिरफ्तार किया है। दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं।