Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: इस इलाके के लोगों को मिली बड़ी राहत, निगम ने लगाया 750 केवीए का नया ट्रांसफार्मर

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:29 PM (IST)

    गाजियाबाद के न्यू करहैड़ा कॉलोनी में विद्युत निगम ने 750 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया है। दो माह पूर्व 600 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। कम क्षमता के ट्रांसफार्मर से समस्या का समाधान नहीं हो पाया था। अब नए ट्रांसफार्मर से निवासियों को बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

    Hero Image
    न्यू करहैड़ा कॉलोनी में लगा 750 केवीए का नया ट्रांसफार्मर। जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में न्यू करहैड़ा कॉलोनी के निवासियों को रविवार को बड़ी राहत मिली है। विद्युत निग ने 750 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया है। दो माह पूर्व यहां लगा 600 केवीए का ट्रांसफार्मर आग लगने के कारण फुंक गया था। इससे आधी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत निगम ने तात्कालिक समाधान के तौर पर कम क्षमता के दो ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल की थी, लेकिन इससे उपभोक्ताओं को पूर्ण राहत नहीं मिल पा रही थी। गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग से लोग परेशान थे।

    विद्युत निगम की टीम ने पुराने दोनों ट्रांसफार्मर को हटाकर 750 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया। स्थानीय निवासी देवेंद्र चौधरी ने बताया कि अब लोगों को बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी। विद्युत निगम जोन-तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल का कहना है कि अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवा दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner