गुड न्यूज! गाजियाबाद में नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना शुरू, पांच गांव की 350 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा GDA
Harinandipuram Land Acquisition गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) हरनंदीपुरम नामक एक नई टाउनशिप बसाने की तैयारी में है। पहले चरण में पांच गांवों की लगभग 350 हेक्टेयर जमीन पर यह टाउनशिप बसाई जाएगी। जीडीए किसानों से जमीन खरीदने के लिए सहमति प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है लेकिन कुछ किसान अधिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सहमति न मिलने पर अधिग्रहण का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।(Ghaziabad Development Authority): प्राधिकरण नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के लिए पहले चरण में पांच गांव की करीब 350 हेक्टेयर जमीन पर बसाने की तैयारी है। इसके लिए जीडीए एक माह में जमीन को लेकर बाधा दूर करने की तैयारी में है।
जीडीए अधिकारी किसानों से जमीन क्रय करने के लिए सहमति बना रहे हैं। टाउनशिप के लिए जमीन अधिग्रहण करने के लिए भी प्राधिकरण योजना तैयार कर रहा है। इसके लिए आगामी 27 अगस्त को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में अधिग्रहण का प्रस्ताव रखने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत प्राधिकरण नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के लिए नगला फिरोज मोहनपुर गांव की 192.6514 हेक्टेयर, मथुरापुर गांव की करीब 14 हेक्टेयर, शमशेर गांव की करीब 86 हेक्टेयर, चम्पतनगर गांव की करीब 33 हेक्टेयर, भनेड़ाखुर्द गांव की करीब नौ हेक्येटर जमीन खरीदनी है, जो सर्किल रेट से चार गुना अधिक दर पर खरीदने की तैयारी है।
जीडीए इसे लेकर किसानों के बीच पहुंचा, जहां सहमति से किसानों से जमीन क्रय करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अभी तक जीडीए ने पांच हेक्टेयर से अधिक जमीन का बैनामा कराया है। बाकी किसानों से सहमति बनाने के लिए संबंधित अनुभाग अधिकारी लगे हैं।
इस दौरान कुछ किसान अधिक मुआवजे न मिलने पर जमीन न देने का मूड बना रहे हैं। प्राधिकरण आगामी बोर्ड बैठक में जमीन खरीदने के लिए किसानों की सहमति न मिलने पर अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखकर मंजूरी दिलाने के बाद जीडीए किसानों की जमीन अधिग्रहित कर सकता है।
इसको लेकर अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है। क्योंकि अधिग्रहण में दिए जाने वाले मुआवजे के विरोध में किसान कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं, जिससे मामला लंबी कानूनी प्रक्रिया में भी फंस सकता है।
नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के लिए किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया जारी है। कई किसानों से जमीन का बैनामा कराया जा चुका है। किसानों से सहमति बनाई जा रही है। अगर जरूरत पड़ेगी तो जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखकर मंजूरी दिलाई जाएगी।
अतुल वत्स,वीसी जीडीए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।