गाजियाबाद एमएमजी अस्पताल में नए चिकित्सकों की नियुक्ति, मरीजों को मिलेगी राहत
गाजियाबाद में शासन ने कई चिकित्सकों का तबादला किया है जिसके तहत दो नए फिजीशियन जिले में आए हैं। डॉ. रमेश चंद गुप्ता को जिला एमएमजी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में नियुक्त किया गया है जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। वे जल्द ही ओपीडी शुरू करेंगे। इसके अतिरिक्त डॉ. सत्यपाल सिंह को संजयनगर के संयुक्त चिकित्सालय में नियुक्त किया गया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शासन स्तर से एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया है। इसी क्रम में जिले में दो नए फिजीशियन भेजे गए हैं। जिला एमएमजी अस्पताल को एक और फिजीशियन मिलने से मरीजों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन स्तर से सहारनपुर में एसीएमओ के पद पर तैनात डॉ. रमेश चंद गुप्ता को जिला एमएमजी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में भेजा गया है। फिलहाल उन्होंने कार्यभार नहीं संभाला है। एक सितंबर को कार्यभार संभालते ही वह ओपीडी शुरू कर देंगे।
बता दें कि डॉ. आरसी गुप्ता लंबे समय से संजयनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में तैनात थे। दो साल पहले उनका तबादला सहारनपुर हो गया था। 62 वर्ष की आयु पूरी करने के कारण वह प्रशासनिक पद पर कार्य नहीं कर सकते हैं। जिला एमएमजी में फिजीशियन डॉ. आलोक रंजन और डॉ. संतराम वर्मा पहले से ही तैनात हैं।
इसके साथ ही ओपीडी कक्ष की तलाश भी तेज हो गई है। फिलहाल एमएमजी में कोई कक्ष खाली नहीं है। इसके साथ ही रामपुर के सीएमओ पद पर तैनात डॉ. सत्यपाल सिंह को संजयनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।