Ghaziabad News: मुस्लिम युवक पर ब्यूटी पार्लर संचालिका को अगवा करने का आरोप, कोतवाली पर हंगामा
इंदिरापुरम में एक मुस्लिम युवक पर ब्यूटी पार्लर संचालिका को अगवा करने का आरोप लगने से तनाव फैल गया। परिजनों और हिंदू संगठनों ने थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और युवती को बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी के मुस्लिम युवक पर ब्यूटी पार्लर संचालिका को अगवा करने का आरोप लगाते हुए रविवार को स्वजन, स्थानीय लोग और हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली पर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पीड़ित स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती को बरामद कर लिया है।
युवती के पिता ने दर्ज कराई FIR
जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी कि युवती का घर के पास ही ब्यूटी पार्लर है। युवती के पिता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि पार्लर के पास मुस्लिम युवक का जनसुविधा केंद्र है।
शनिवार शाम उन्हें पता चला कि बेटी को युवक ने अपने केंद्र में बंधक बनाया है। वह पत्नी के साथ पहुंचे तो आरोपित व पांच महिलाओं ने रोका और मारपीट की।
कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने कराया शांत
आरोप है कि चेन व नाक की लौंग छीन ली। सूचना पर अभयखंड पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे, लेकिन मदद नहीं की। इस दौरान आरोपित उनकी बेटी को अगवा कर ले गया। गुस्साए लोग रविवार सुबह हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों के साथ इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए।
सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वजन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।