Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: मोदीनगर में युवकों को हिरासत में लेने से भड़के लोग, निवाड़ी रोड पर लगाया जाम

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    मोदीनगर में ड्रोन के डर से रात में पहरा दे रहे युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इससे गुस्साए लोगों ने निवाड़ी रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की। बाद में एसएचओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

    Hero Image
    निवाड़ी रोड जाम कर हंगामा करते लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। ड्रोन की दहशत के चलते जगतपुरी कालोनी में पहरा दे रहे युवकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने से गुस्साए लोगों ने रविवार रात निवाड़ी रोड को जाम कर जमकर हंगामा किया।

    किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। करीब बीस मिनट तक जाम लगा रहा। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की जगतपुरी कॉलोनी में युवक ड्रोन की दहशत के चलते रात में पहरा दे रहे हैं। पहरा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके पकड़कर पुलिस निवाड़ी रोड चौकी ले आई। जब स्वजन उन्हें छुड़ाने के लिए चौकी पर पहुंचे तो वहां उनके साथ साथ अभद्रता कर दी गई। गुस्साए स्वजन व बड़ी संख्या में लोग निवाड़ी रोड चौकी पहुंचे और हंगामा करने लगे।

    लोगों ने चौकी के सामने निवाड़ी रोड को जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस से युवकों को हिरासत में लेने का कारण पूछा तो वह कुछ नहीं बता सकी।

    बीस मिनट तक जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालकों जाम में फंस गई। हंगामा बढ़ने की सूचना पर एसएचओ मोदीनगर नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। उन्होंने पूछताछ के बाद युवकों को छोड़ने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए। मामले में पक्ष लेने के लिए एसीपी मोदीनगर को सीयूजी नंबर पर काल की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

    comedy show banner
    comedy show banner