Ghaziabad News: पुलिस के साथ सभासद पति भी दबिश देने पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने किया हंगामा
मोदीनगर के बुदाना गांव में पुलिस और एक सभासद पति पर शराब पीकर दबिश देने और महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने तहसील पर प्रदर्शन किया और पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने एसीपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। गांव बुदाना में सोमवार रात पुलिस के साथ सभासद पति भी दबिश देने व्यक्ति के घर पहुंच गया। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता की गई।
सभासद व पुलिसकर्मियों पर शराब पीकर दबिश देने का आरोप है। वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह मोदीनगर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। एसीपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
गांव बुदाना में पूजा सभासद हैं। उनके द्वारा कुछ दिन पहले मोदीनगर थाने में केस दर्ज कराया गया था। जिसमे आरोप था कि बुदाना के कृष्णपाल, मदनपाल, मांगेराम व विष्णु ने उनके साथ मारपीट की। पुरानी रंजिश में बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इसपर पुलिस सोमवार रात मदनपाल के घर दबिश देने पहुंची थी। साथ में पूजा का पति भी था।
ग्रामीणों का आरोप है कि सभासद पति भी दबिश के दौरान पुलिस के साथ उनके घर में आया और महिलाओं से अभद्रता की। विरोध करने पर महिलाओं को पीटा भी। जिसमें राशि,प्राची व बबिता को चोट आई। हंगामा होता देख ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हुई। किसी तरह पुलिस वहां से निकली। दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। जिनका शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। घटना का वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया, जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
गुस्साए ग्रामीण मंगलवार सुबह मोदीनगर तहसील पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस सभासद पति के दबाव में काम कर रही है। पूजा के साथ भी मारपीट नहीं हुई थी। ग्रामीणों ने कहा कि लेंटर की सेटरीन गिरने से पूजा घायल हुई। इसके बावजूद पुलिस ने बिना जांच किये सभासद के दबाव में जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज कर दिया।
अब सभासद के साथ मिलकर गांव में दबिश भी दी। गुस्साए लोगों ने एसीपी मोदीनगर को ज्ञापन किया। सभासद व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। मामले में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि प्रकरण में जांच की जा रही है। सभासद पति केवल पुलिस को आरोपितों का मकान बताने के लिए गया था। दो आरोपितों का शांतिभंग में चालान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।