गाजियाबाद में लापता हुई 4 वर्षीय बच्ची का शव जंगल में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
साहिबाबाद स्थित कुटी इलाके से शनिवार दोपहर लापता हुई 4 वर्षीय मासूम का शव घर के एक किलोमीटर की दूर में जंगल में पड़ा मिला है। शव को जंगल में होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित टीला मोड़ थाना क्षेत्र कुटी में शनिवार लापता 4 वर्षीय मासूम का शव रविवार को घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में पड़ा मिला है।
पुलिस ने बताया कि 4 वर्षीय मासूम शनिवार दोपहर 3 बजे से लापता थी और अब रविवार को बच्ची का शव घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में पड़ा मिला है। पुलिस के अनुसार, बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
बच्ची का शव जंगल में पड़ा मिलने के बाद परिजानों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या सहित कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।