Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर सीएम योगी के मंत्री के साथ क्या हुआ ऐसा? पैदल ही पहुंचे विकास भवन

    गाजियाबाद में प्रभारी मंत्री असीम अरुण की गाड़ी कलक्ट्रेट परिसर में जाम में फंस गई। पूर्व डीएम दीपक मीणा द्वारा जाम खत्म करने के लिए बनाई गई व्यवस्था ज्यादा दिन नहीं चल सकी। मंगलवार को समन्वय बैठक में शामिल होने जा रहे मंत्री जी सहित कई अधिकारी जाम के कारण पैदल ही विकास भवन पहुंचे।

    By Abhishek Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    बैठक लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री की कार फंसी जाम में, पैदल गए विकास भवन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की समन्वयक बैठक में शामिल होने के लिए प्रभारी मंत्री असीम अरुण कलक्ट्रेट पहुंचे।

    कलक्ट्रेट परिसर के अंदर ही उनकी कार जाम में फंस गई, ऐसे में वह कार से नीचे उतरे और बैठक करने के लिए पैदल ही विकास भवन पहुंचे। कलक्ट्रेट परिसर में जाम की स्थिति आये दिन बनी रहती है। यहां पर पूर्व डीएम दीपक मीणा ने जाम खत्म करने के लिए नई व्यवस्था बनाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से उतरकर पैदल जाते प्रभारी मंत्री असीम अरुण

    इसके तहत मीडिया सेंटर की ओर से वाहन आते और विकास भवन की तरफ से बाहर निकल जाते। सड़क पर वाहन खड़े करने पर रोक थी। लेकिन यह व्यवस्था ज्यादा दिन चल नही सकी। विकास भवन की शुल्क निर्धारित पार्किंग में बिना पर्ची कटाए लोग वाहन खड़े करने लगे थे।

    कार से उतरकर पैदल जाते एसडीएम सदर अरुण दीक्षित

    ऐसे में नई व्यवस्था को खत्म कर पुराने तरीके से ही वाहनों को खड़े करने जी व्यवस्था शुरू की गई। मंगलवार को समन्वय बैठक में प्रभारी मंत्री के पहुंचने से पहले जनप्रतिनिधियों और उनके समर्थकों ने कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अपने वाहन पार्क कर दिए।

    ऐसे में जब प्रभारी मंत्री पहुंचे तो सड़क पर पहले से वाहन पार्क होने के कारण उनकी कार को मीडिया सेंटर के आगे से डीएम कार्यालय की ओर जाने की जगह नही मिली।

    कार से उतरकर पैदल जाते सीडीओ अभिनव गोपाल

    सिर्फ प्रभारी मंत्री ही नहीं सीडीओ, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों के वाहन भी जाम में फंस गए और वे कार से उतरकर पैदल ही विकास भवन में समन्वय बैठक में शामिल होने पहुंचे।