'न घटने और न हटने वाला हूं', अखिलेश यादव के बयान पर योगी के मंत्री का आया रिएक्शन
गाजियाबाद में प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे न तो घटने वाले हैं और न ही हटने वाले बल्कि अपराध के खिलाफ डटे रहेंगे। उन्होंने सपा नेता नवाव सिंह पर फर्जी वोट का आरोप लगाया और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले उद्योग भाग रहे थे अब लाइन में खड़े हैं।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अब ये हटे नहीं तो घट जाएंगे के बयान पर जवाब दिया है।
गाजियाबाद में डाबर फैक्ट्री का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि न घटने वाला हूं, न हटने वाला हूं और अपराध के खिलाफ लड़ाई में डटेंगे।
असीम अरुण ने कहा कि अधिकारी रहते हुए अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ी। बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपितों को सजा दिलाई। सपा नेता नवाव सिंह और उसके भाई के फर्जी वोट हैं। दो-दो वोट की शिकायत की गई है और आज ही इसकी शिकायत प्रस्तुत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के आरोप-प्रत्यारोप में न पड़ते हुए कहना चाहता हूं कि किसी के तीन वोट को एक वोट कर देना क्या वोट चोरी है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया जा रहा है। पहले उद्योग धंधे भाग रहे थे लेकिन अब लाइन लगाकर खड़े हैं।
प्रदेश सरकार को उद्योगों को अच्छा माहौल देना है। नीतिगत तौर पर काम करते हुए समय-समय पर फीड बैक भी लिया जाता है। जनप्रतिनिधियों का काम है कि बदनीयति को दूर कर सरकार की नीतियों को लागू कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।