Ghaziabad में सामने आया दबंगई का मामला, दुकान में घुसकर व्यापारी को लात-घूंसों से पीटा
गाजियाबाद के मोदीनगर में राधेश्याम विहार कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक व्यापारी की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित राजेश कुमार के अनुसार गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर हमला किया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

संवाद सहयोगी, मुरादनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में थाना क्षेत्र की राधेश्याम विहार कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट की।
मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। नगर की राधेश्याम विहार कॉलोनी में राजेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। युवक की कॉलोनी में परचून की दुकान है। युवक का किसी बात को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है।
युवक के अनुसार, सोमवार शाम को दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति अपने साथियों को लेकर उनकी दुकान पर आए और गाली-गलौज करने लगे। युवक ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने दुकान में घुसकर उन पर लात-घूंसों से हमला करके घायल कर दिया। युवक द्वारा शोर मचाए जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।