Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'निगम की एक-एक गज जमीन को होगी कब्जा मुक्त', गाजियाबाद मेयर सुनीता दयाल ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:36 AM (IST)

    गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने नगर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने निगम की जमीनों का विस्तृत विवरण मांगा है और कब्जे पाए जाने पर उन्हें तुरंत हटाने के आदेश दिए हैं। महापौर ने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि निगम की एक-एक गज जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

    Hero Image
    निगम की एक-एक गज जमीन को कराया जाएगा कब्जा मुक्त : सुनीता दयाल

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर निगम की जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए महापौर सुनीता दयाल ने निगम अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में नगर निगम की जहां-जहां जितनी जमीन है उसका गांव व खसरा नंबर सहित विस्तृत विवरण दें और अगर जमीन पर कब्जा है तो उसे कब्जा मुक्त कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि नगर निगम की एक-एक गज जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। जहां जमीनों पर कब्जे हैं उन्हें ध्वस्त कराते हुए जमीन कब्जा मुक्त कराने के साथ भूमाफिया के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

    महापौर ने बताया कि नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारी निगम की संपत्ति कब्जा मुक्त कराने का कार्य कर रहे हैं। इस अभियान को और तेज रफ्तार देने के लिए निगम की समस्त संपत्ति का विवरण पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर निगम की निगम की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

    आवासीय भूखंड की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

    उधर, कोयल एन्क्लेव आवासीय योजना के लिए अर्जित की गई भूमि के बदले किसानों को छह प्रतिशत आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी के नाम अपर उप जिलाधिकारी को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

    संगठन के जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने बताया कि जमीन अर्जित करने पर प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में किसानों को आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। अब तक सभी पात्र किसानों को भूखंड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, इसलिए सभी पात्र किसानों को भूखंड उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा शाहपुर बम्हैटा में मकान के ऊपर से जा रही हाइटेंशन लाइन को शिफ्ट कराने की मांग ज्ञापन के जरिए जिलाधिकारी से की गई है।