Ghaziabad News: विजयनगर में गंगाजल की लाइन में देरी पर मेयर नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार
गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में महापौर सुनीता दयाल ने जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। विजयनगर में गंगाजल की लाइन में देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाई। सीवर सफाई में लापरवाही पर भी अधिकारियों की क्लास ली गई। महापौर ने चेतावनी दी कि निगरानी में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को महापौर सुनीता दयाल ने जलकल, जल निगम व नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विजयनगर में गंगा जल की लाइन में देरी होने पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। सीवर सफाई के कार्यों में लापरवाही पर भी उन्होंने जलकल विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि लंबे समय से विजयनगर में गंगा जल सप्लाई की योजना पर बात चल रही है लेकिन अभी पर मौके पर काम शुरू नहीं हो सका है। यह सिर्फ और सिर्फ लापरवाही है और लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
इसके अलावा शहर में सीवर सफाई की शिकायतों का संज्ञान लेकर महापौर ने जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि सीवर सफाई का कार्य वबाग कंपनी द्वारा किया जाता है, लेकिन अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग में लापरवाही की जा रही है।
इस पर भी उन्होंने अधिकारियों को नियमित निगरानी के सख्त निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि निगरानी में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर मिथलेश, जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।