Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: 50 हजार की रिश्वत मामले में मंडी सचिव के खिलाफ जांच शुरू, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:33 AM (IST)

    गाजियाबाद मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए। सचिव ने वीडियो को एआई-जनित बताया और रिश्वत लेने से इनकार किया। अधिकारियों ने पुराने कार्यालय की जांच करने का भी निर्णय लिया है। सचिव ने दावा किया कि व्यापारी दुकान का टैक्स जमा करने आए थे।

    Hero Image
    साहिबाबाद मंडी की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। नवीन फल एवं सब्जी मंडी के सचिव सुनील कुमार शर्मा द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में उत्तर प्रदेश राज्य मंडी परिषद के निदेशक के आदेश पर उप निदेशक मेरठ ने जांच शुरू कर दी है। जांच कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, मंडी सचिव ने भी उच्चाधिकारी के सामने अपनी सफाई रखते हुए वीडियो को एआइ से जनरेट बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था। इसमें सचिव के सामने बैठे दो व्यक्तियों की आवाज सुनाई दे रही है। सामने बैठा व्यक्ति दुकान के लाइसेंस की बात करते हुए मंडी सचिव को 500-500 के नोट की गड्डी देता है और 50 हजार बताते हुए रखने के लिए कहता है।

    गड्डी को अपने अकाउंटेंट को दिला देते हैं और शाम को जाते समय लेने की बात कहते हैं। वीडियो प्रसारित होते ही यह मामला मुख्यालय तक पहुंच गया है। सूत्रों ने बताया कि इस पर उत्तर प्रदेश मंडी परिषद के निदेशक ने आदेश जारी करते हुए उप निदेशक को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए जांच शुरू की जा रही है। बताया जा रहा है कि तथ्य जुटाने के लिए इसमें व्यापारियों से भी पूछताछ की जा सकती है। जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे उन्हें निदेशक को भेजा जाएगा।

    उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रसारित वीडियो पर बयान लेने के लिए सचिव को शनिवार को भी कई बार काल की गई, लेकिन उनकी काल रिसीव नहीं हुई। व्यापारियों व लोगों में वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

    सचिव ने उच्चाधिकारियों से कहा- एआई से बनाया गया वीडियो 

    मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने अधिकारियों से पूछताछ में कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो को एआइ से बनाया गया है। जिस कमरे का वीडियो दिख रहा है वह मेरा कार्यालय नहीं है। वहीं, उच्चाधिकारियों ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि दिसंबर 2024 का यानी करीब आठ से नौ माह पुराना है।

    पुराने कार्यालय की होगी जांच

    मंडी सचिव अपना कार्यालय न होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसमें यह भी देखा जाएगा कि जब यह वीडियो बनाई गई पुराने कार्यालय की तो नहीं है। क्योंकि उच्चाधिकारी मान रहे हैं कि यह वीडियो पुराने कार्यालय की होगी। दरअसल पहले मंडी सचिव का कार्यालय दूसरी बिल्डिंग में था। अब नई बिल्डिंग में उनका कार्यालय है।

    दुकानों के टैक्स के रुपये बता रहे सचिव 

    उच्चाधिकारियों से पूछताछ में मंडी सचिव ने बताया कि हो सकता है कि व्यापारी दुकान का टैक्स की राशि जमा करने आए हों। मैंने किसी तरह की रिश्वत नहीं ली है। इस तथ्य के आधार पर भी डिप्टी डायरेक्टर जांच करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner