आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाया शादी का दबाव, अब थाने पहुंचा मामला
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक युवक एक युवती पर शादी का दबाव बना रहा है। वह आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती के पिता ने बत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक युवक ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती और परिजनों पर शादी के लिए दबाव बना रहा है। इस मामले में युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज मुकदमे में युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने नोएडा निवासी आरोपी युवक से अपनी बेटी के रिश्ते की बात बढ़ाई थी लेकिन, बाद में लड़के के चाल-चलन की जानकारी मिली तो रिश्ता नहीं किया।
लोगों ने जानकारी दी थी लड़का बहुत ज्यादा शराब पीता है। इसके बाद लड़की का रिश्ता दिल्ली में एक परिवार से तय कर दिया। तब से आरोपित रिश्ता तोड़ने और उससे शादी करने का दबाव बना रहा है। बेटी और बेटे को जान से मारने की धमकी आरोपी दे रहा है।
बेटे ने जब बात करने के लिए काल की तो आरोपी ने शादी कराने और जान से मारने की धमकी दी। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।