गाजियाबाद में शराब के ठेके पर युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में एक शराब ठेके की कैंटीन में इमरान नाम के एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि इमरान के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस का कहना है कि नशे में गिरने से मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक शराब के ठेके की कैंटीन में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में ठोकर लगने से जमीन पर गिरने से मौत हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत का सही कारण स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस को अभी तहरीर भी नहीं मिली है।
शहीदनगर के जवाहर पार्क में रहने वाले इमरान (33) फर्नीचर बनाते थे। इमरान के भाई साजिद का कहना है कि इमरान बृहस्पतिवार की रात शालीमार गार्डन एक्सटेंशन स्थित एक शराब के ठेेके पर गए थे। देर रात तक वह घर नहीं लौटे। रात के समय उनके पास फोन आया और उन्हें निजी अस्पताल में बुलाया गया। अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि इमरान की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव शुक्रवार को स्वजन के सुपुर्द कर दिया। साजिद का आरोप है कि ठेके की कैंटीन पर अज्ञात लोगों ने इमरान के साथ मारपीट की, जिससे इमरान की मौत हुई।
उनका कहना है कि इमरान के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार का कहना है कि इमरान ठेके के कैंटीन में शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद जाते समय नशे की हालत में वह ठोकर खाकर गिर गया और बेहोश हो गया।
इमरान के सिर और नाक पर चोट आई थी। कैंटीन संचालक ने इमरान को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनका कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने और तहरीर मिलने पर जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।