गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाला मामला, बैठे-बैठे शख्स की मौत, लोगों में हड़कंप
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर 34 वर्षीय संदीप की बैठे-बैठे मौत हो गई। दोस्त के अनुसार उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने परिजनों और चिकित्सकों की राय पर शव को बिना पोस्टमार्टम के ही सौंप दिया। संदीप एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम के आठ बजे बैठे-बैठे 34 वर्षीय व्यक्ति बेहोश हो गया। तुरंत पीछे की ओर गिर गये। दोस्त ने इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी।सरकारी एंबुलेंस मंगाकर व्यक्ति को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की ओर से पुलिस को भेजी गई सूचना के अनुसार शाम को आठ बजे बलिया के गांव टारवा खारी के रहने वाले दयाशंकर के बेटे संदीप को इमरजेंसी में लाया गया।
वर्तमान में संदीप रोजा जलालपुर गांव में किराये पर रहते थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। संदीप के अनुरोध पर उनके साथ बलिया जा रहे पड़ोसी अजीत ने बताया कि बैठे बैठे सीने में दर्द हुआ और संदीप जमीन पर गिर गये।
चिकित्सकों का कहना है कि हार्ट अटैक के चलते संदीप की मौत हुई है। बलिया में किसी चिकित्सक से बीमारी के संबंध में परामर्श लेने जा रहे थे।
अस्पताल की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया लेकिन पुलिस ने दोस्त अजीत, संदीप के स्वजन और चिकित्सकों की राय लेने के बाद शव को बिना पोस्टमार्टम के ही शव को स्वजन को सौंप दिया। मृतक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।