Ghaziabad में एक व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, सामने आया ये बड़ा कारण; तीन के खिलाफ केस दर्ज
गाजियाबाद के लोनी में एक व्यक्ति ने पारिवारिक बंटवारे के विवाद से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने सास ससुर और जेठ के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का कारण बताया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, जागरण, लोनी। गाजियाबाद के लोनी में अंकुर विहार थाना क्षेत्र की शंकर विहार कॉलोनी में बंटवारे के विवाद में स्वजन से तंग आकर दो दिन पूर्व व्यक्ति आत्महत्या कर ली। थाना पहुंची पीड़ित पत्नी ने सास, ससुर एवं जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शंकर विहार निवासी साधना पत्नी इरशाद का कहना है कि परिवार में सास रहीशा, ससुर असलम व जेठ अकरम का परिवार है। कुछ दिन से बंटवारे को लेकर स्वजन से पति का विवाद चल रहा था। बंटवारा न करने और विवाद के चलते पति स्वजन से परेशान रहने लगे थे। विवाद के चलते स्वजन से परेशान होकर 16 जून को पति इरशाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पीड़िता ने बताया कि आत्महत्या से पूर्व पति ने अपनी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की थी। जिसमें पति ने आत्महत्या करने का कारण भी बताया था।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार जेठ अकरम, सास रहीशा और ससुर असलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।