Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: पत्नी की मौत के सदमे को झेल नहीं पाया शख्स, आहत होकर फांसी लगाकर दे दी जान

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:01 AM (IST)

    गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में योगेश नामक एक व्यक्ति ने पत्नी की मृत्यु के बाद तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। एक माह पूर्व प्रसव के दौरान पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    Hero Image
    पत्नी की मौत से आहत युवक ने फांसी लगाकर दी जान।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में एक युवक ने बुधवार को मकान में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की पत्नी की एक माह पूर्व प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद से वह मानसिक तनाव में चल रहा था और पत्नी की मौत से आहत था। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो निवासी योगेश रावत (35) ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहन ने उन्हें फंदे से लटका हुआ देखकर नीचे उतरा और अस्पताल ले गईं। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी का कहना है कि अस्पताल में मौजूद योगेश की बहन ऊषा ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को उनकी भाभी दीक्षा रावत की प्रसव के बाद मौत हो गई थी।

    बच्चा स्वस्थ्य है लेकिन पत्नी की मौत के बाद से उनके भाई योगेश मानसिक तनाव में रहने लगे थे। इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि योगेश का एक पांच वर्ष का बेटा भी है। एसीपी का कहना है कि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।