Ghaziabad News: बिजलीकर्मी ने की थी फ्लैट में घुसकर लाखों की चोरी, इंदिरापुरम पुलिस ने आरोपी को दबोचा
इंदिरापुरम पुलिस ने शिप्रा सन सिटी के एक फ्लैट में हुई चोरी के मामले में मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए गहने और नकदी बरामद की है। यशांश चौधरी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शिप्रा सन सिटी में फ्लैट से 1.20 लाख की नकदी और गहने चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गले का हार, दो कुंडल और तीन हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिप्रा सन सिटी में सन टावर निवासी यशांश चौधरी ने एक सितंबर को फ्लैट से चोरी होने की तहरीर दी थी। उनका कहना था कि 29 अगस्त की रात वह घर से बाहर गए थे। 30 अगस्त को वापस आकर देखा तो अलमारी से 1.20 लाख रुपये, मां के गले का हार, दो सोने के कुंडल और अंगूठी चोरी हो गई थी।
उन्होंने बिजली मैकेनिक पर शक जाहिर किया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित मोहम्मद उमर निवासी ग्राम नारायणपुर वासका थान हापुड़ को परशुराम चौक स्थित नर्सरी से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उमर ने बताया कि वह काफी दिन से बिजली का काम बिल्डिंग में कर रहा था। इस दौरान मकान मालिक को बाहर जाते देख उसने बाथरूम की खिड़की से पीछे बालकनी में आकर अलमारी से गहने और नकदी चोरी कर लिए।
उन्होंने बताया कि उमर के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है। पूछताछ कर आरोपित से माल और अन्य घटनाओं की जानकारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।