Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: GDA में बड़ा फेरबदल, अभियंताओं के कार्यक्षेत्र बदले; कई हुए इधर से उधर

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया गया है। जोन एक व दो में तैनात सहायक अभियंता पीयूष सिंह को जोन पांच और छह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोन छह के सहायक अभियंता रुद्रेश शुक्ला को जोन एक में और जोन चार के सहायक अभियंता विनय कुमार को जोन दो में तबादला किया गया है।

    By tripathi aditya Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    अभियंताओं के कार्यक्षेत्र बदले, कई हुए इधर से उधर

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने अभियंताओं की कार्यशैली को देखते हुए उनके कार्य क्षेत्रों को बदलते हुए कई को इधर से उधर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों हुई कार्रवाई?

    जीडीए वीसी ने जोन एक व दो में तैनात सहायक अभियंता पीयूष सिंह काे जोन पांच और छह का कार्यभार दिया है। जानकारी मुताबिक उनके द्वारा पिछले दिनों अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई के विरोध में ध्वस्तीकरण अभियान के तहत कुछ खामियां रहीं, जिसको लेकर उनका कार्यक्षेत्र बदला गया।

    किसे कहां भेजा गया?

    इसके अलावा जोन छह में तैनात सहायक अभियंता रुद्रेश शुक्ला को जोन एक और जोन चार में तैनात सहायक अभियंता विनय कुमार को जोन दो में भेजा गया है। इसी फेरबदल में इंजीनियर संघ के अध्यक्ष जीपी द्विवेदी को जोन पांच प्रवर्तन टीम से इसी जोन में अभियंत्रण और आइजीआरएस अनुभाग में सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

    जोन पांच के सहायक अभियंता अनुज कुमार को जोन तीन और जोन पांच में तैनात सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार को मास्टर प्लान व जोन दो में तैनात अवर अभियंता सुनील कुमार को जोन पांच में भेजा गया है।

    जीडीए के स्वागत कक्ष में ''पहल काउंटर'' पर होगा समस्याओं का समाधान

    जीडीए ने नागरिकों को बेहतर सुविधा के लिए स्वागत कक्ष में पहल काउंटर स्थापित किया है। यहां अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आने वाले लोग सीधे आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर रविवार को स्वागत कक्ष में विशेष पहल काउंटर को स्थापित किया गया, जिसका ओएसडी कनिका कौशिक ने निरीक्षण कर इसे शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को पब्लिक एक्सेस फॉर हाउसिंग एंड अलाटमेंट लाग इन (पहल) पोर्टल से जुड़ी सभी सेवाओं का एक काउंटर पर ही सहज, सरल और त्वरित लाभ दिलाना है। पहल काउंटर से न केवल जीडीए कार्यालय के लोगों को अनावश्यक चक्कर लगाने से निजात मिलेगी, बल्कि नागरिकों को डिजिटल सेवा उपलब्ध कराई जाएंगी।

    इसके माध्यम से प्रॉपर्टी की ऑनलाइन जानकारी, एनओसी के लिए डिजिटल आवेदन, किस्तों का ऑटोमैटिक रीशेड्यूलिंग जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसे जीडीए की आगामी बोर्ड बैठक में स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। शाहनवाज अली