गाजियाबाद के प्राधिकरण क्षेत्र में 15 जोन होंगे विकसित, आवास-व्यापार और उद्योग को मिलेगी गति
गाजियाबाद में महायोजना 2031 के लागू होने से शहर के विकास को गति मिलेगी। जीडीए अपने क्षेत्र को 8 से बढ़ाकर 15 जोन में विभाजित करेगा। महायोजना के तहत जीडीए का दायरा बढ़ गया है जिससे आवासीय और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे राजनगर एक्सटेंशन लोनी जैसे इलाकों को फायदा होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। महायोजना 2031 लागू होने के बाद शहर में विकास को नई रफ्तार मिलेगी। प्राधिकरण क्षेत्र को अब आठ की जगह विस्तार देते हुए 15 जोन में बांटने की तैयारी है। इसके लिए अगले एक सप्ताह में सलाहकार एजेंसी का चयन करने की प्रक्रिया जारी है। महायोजना के तहत अब जीडीए का दायरा 27.56 प्रतिशत से बढ़कर 32,017 हेक्टेयर तक पहुंच गया है।
महायोजना 2031 में 15.74 प्रतिशत आवासीय विकास में बढ़ोतरी हुई है। अब करीब 12,869 हेक्टेयर भूमि पर लोगों के लिए नए घर और ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार होंगे। राजनगर एक्सटेंशन, लोनी, ट्रांस-हिंदन, डासना, मुरादनगर और मोदीनगर जैसे इलाके सबसे अधिक लाभांवित होंगे। व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15.03 फीसदी क्षेत्र सुरक्षित किया गया है। आने वाले समय में यहां बड़े कॉम्प्लेक्स, मॉल, शोरूम और रेस्टोरेंट विकसित होंगे।
इससे सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही 14.84 प्रतिशत क्षेत्र औद्योगिक पार्क और इकाइयों के लिए आरक्षित होगा। युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि महायोजना-2031 के लागू होने के बाद गाजियाबाद का विकास और तेजी से होगा। लोगों को घर, दुकान और उद्योग मिलेंगे और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।