468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, बैठक में प्रस्तावों पर लगी मुहर; आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
लोनी नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में 468 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को रखा। बैठक में जल निकासी सड़क निर्माण पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए भूमि और अन्य विकास कार्यों के प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई।

संवाद सहयोगी, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में नगर पालिका परिषद लोनी बोर्ड की मंगलवार को बैठक में विकास कार्यों के सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्या भी रखी।
इसके बाद सदन में सदस्यों ने विकास कार्यों से संबंधित 14 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। बोर्ड बैठक में 468 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को कराए जाने पर मुहर लगी है। नगर पालिका चेयरमैन ने सभी वार्ड में निष्पक्ष रूप से काम कराए जाने का आश्वासन दिया है।
नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में जल निकासी, इंटर लॉकिंग मार्ग के निर्माण, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, वेतन समेत अन्य मदों पर चर्चा की गई। बोर्ड बैठक में निकाय वर्ष 25-26 में सर्व सम्मति से 468 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाने पर सहमति बनी।
बैठक में बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए भूमि की स्वीकृति, उपवन योजना की स्वीकृति, प्रत्येक वार्ड में सौ स्ट्रीट लाइट लगवाने, वार्ड के मुख्य चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगवाने, पेयजल आपूर्ति, पथ प्रकाश, सफाई व्यवस्था, के कार्य कराए जाने, निकाय क्षेत्र में चौराहों व तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, खाली पड़ी सरकारी भूमि पर सामुदायिक भवन बनवाने, श्मशान घाट व कब्रिस्तान की भूमि पर चार दिवारी कराने, सरकारी विद्यालय का कायाकल्प कराने और पीपी माडल पर राशन की दुकानों के लिए भूमि प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी केके मिश्रा, अवर अभियंता नवनीत गुप्ता, अवर अभियंता नीलम, लेख विभाग के प्रणव राय, सफाई निरीक्षक राजकुमार समेत नगर पालिका सभासद रोहित भारद्वाज, सुनीता सोम, सतेंद्र बंसल, कविता चौहान, विशाल धामा, सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।