Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: सोना गिरवी रख ब्रांच मैनेजर पर मारपीट का आरोप, गोल्ड जब्त करने की दी धमकी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:10 AM (IST)

    खोड़ा में एक व्यक्ति ने सोना गिरवी रखने वाली कंपनी के शाखा प्रबंधक पर मारपीट और सोना जब्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित मनीष शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक कंपनी में सोना गिरवी रखकर लोन लिया था। बाद में दूसरी कंपनी के एजेंट ने कम ब्याज दर का झांसा देकर उन्हें फंसाया।

    Hero Image
    पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने सोना गिरवी रखकर लोन देने वाली एक कंपनी के शाखा प्रबंधक पर मारपीट व सोना जब्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खोड़ा की अनिल विहार कालोनी में रहने वाले मनीष शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें मकान खरीदने के लिए पैसे की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली मयूर विहार स्थित एक कंपनी में अपने सोने के जेवर गिरवी रखे थे।

    सोने के बदले लिए गए लोन का ब्याज वह लगातार जमा कर रहे थे। इस बीच उनकी मुलाकात दूसरी कंपनी के एजेंट से हुई और उसने उन्हें कम ब्याज दर में ज्यादा रुपये दिलवाने का झांसा दिया। इस पर उन्होंने कंपनी की शाखा प्रबंधक दीपा से मुलाकात की।

    उनका कहना है कि 11 जून 2025 को उन्हाेंने पहली कंपनी में रखा सोना छुड़वा लिया और दीपा की कंपनी में गिरवी रखवा कर 7.68 लाख रुपये ले लिए। कागजी कार्रवाई पूरी होने पर दो लाख रुपये और देने की बात तय हुई।

    आरोप है कि दीपा अगले ही दिन अपने कर्मचारियों के साथ उनके घर पर आईं और दो दिन में रुपये वापस करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर गिरवी रखा सोना जब्त करने की धमकी दी। आरोप है कि दीपा और अन्य कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट भी की।

    मनीष का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।