गाजियाबाद में LIG और EWS फ्लैटों का आज होगा आवंटन, एक क्लिक में पढ़ें पूरा अपडेट
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का आवंटन आज होगा। आवास विकास परिषद वसुंधरा सेक्टर-16 में यह प्रक्रिया करेगी। नियमों के अनुसार बिल्डर को 10-10% एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने होते हैं जिनका आवंटन विभाग करता है। लगभग 408 फ्लैटों का आवंटन किया जा रहा है और आवेदनों का सत्यापन हो चुका है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में बने एलआइजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया आज होगी। आवास विकास परिषद के वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आवंटन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
संपत्ति प्रबंधक नृपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि निर्माणकर्ता को आवास विकास परिषद के नियम के मुताबिक सोसायटी में कुल फ्लैट के मुकाबले 10-10 फीसदी एलआइजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने होते हैं।
इनका आवंटन विभाग द्वारा ही किया जाता है। करीब 408 फ्लैट का आवंटन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पंजीकरण में मिले आवेदन के सत्यापन कराए जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।