गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद की कोर्ट में बुधवार दोपहर करीब चार बजे एक तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद परिसर में अफरातफरी मच गई। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मेरठ से आई रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है। तेंदुए ने 5 लोगों को जख्मी किया। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया था। टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोर्ट में जाल भी बनाया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कोर्ट में बुधवार शाम को तेंदुए के घुसने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जंगल मे लगी आग की तरह शहर में फैल गई। कोर्ट के आसपास मौजूद लोगों में डर का माहौल स्थापित हो गया है। शाम छह बजे तक बड़ी संख्या में लोग कोर्ट में मौजूद रहे। लोग उस पल का इंतजार कर रहे है, जब तेंदुआ पिंजरे में कैद होगा और उसको कोर्ट से दूर ले जाया जाएगा। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग, नगर निगम और पुलिस की टीम मशक्कत करती नजर आ रही है। बता दें कि कोर्ट के भूतल से लेकर द्वितीय तल तक जाल लगाया गया है।
जो लोग कार्यालय आए, वह वहीं रुक गए
वाणिज्य कर कार्यालय, कोर्ट और कलक्ट्रेट के दरवाजों पर ताला लगा दिया गया है। जो लोग कार्यालय में आए थे, वह वहीं पर रुक गए। लोगों को डर लग रहा थी कि बाहर निकले तो कहीं उन पर तेंदुआ हमला न कर दे। तेंदुआ कोर्ट में किस तरफ से आया, इसको लेकर लोग अलग-अलग तरह की चर्चा करते दिखे।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: दिल्ली-NCR में ऑटो चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार; अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: हाईवे पर रील, हुड़दंग और फायरिंग करने वाले 23 गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस की कार्रवाई; कई वाहन सीज