एसीपी साहब... सात दिन में नहीं पकड़े बदमाश तो होगा आंदोलन, गाजियाबाद में वकीलों का पुलिस को अल्टीमेटम
गाजियाबाद के मोदीनगर में वकीलों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर सात दिन में उनके चैंबर में हुई चोरी के मामले में बदमाश नहीं पकड़े गए तो वे आंदोलन करेंगे। पुलिस की ढिलाई से नाराज वकीलों ने एसीपी को ज्ञापन दिया और जल्द गिरफ्तारी की मांग की। एसीपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। एसीपी मोदीनगर कोर्ट के पास वकील के चैंबर का ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का अब तक पर्दाफाश नहीं हुआ है। वकीलों में पुुलिस कार्यशैली के प्रति रोष है। गुस्साए वकीलों ने सोमवार को बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना को ज्ञापन दिया।
क्या बोले वकील?
वकीलों ने कहा एसीपी साहब सात दिन में यदि बदमाश नहीं पकड़े गए तो कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया जाएगा। एसीपी ने जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। मोदीनगर तहसील के सामने नगरपालिका की बिल्डिंग में एसीपी कार्यालय हैं। यहीं पर वकीलों के चैंबर पर भी हैं।
28 जुलाई की सुबह जब वकील सुधीर वशिष्ठ अपने चैंबर पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा था। अंदर सारा सामान इधर-उधर फैला था। लाकर से डेढ़ लाख नकद व चैबर में रखे इन्वर्टर व बैटरी चोरी हो गए थे। इसके अलावा कई चैबरों के ताले तोड़ने की कोशिश हुई।
तभी से पुलिस बदमाशों को तलाशने का दावा कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वकीलों ने सोमवार को तहसील में हंगामा किया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसीपी कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन दिया।
इस मौके पर अध्यक्ष जगवीर सिंह, सचिव नकुल त्यागी, राजकुमार गुप्ता, उत्तम त्यागी, अमरदीप नेहरा, सुधीर वशिष्ठ, अजीत कुमार, राकेश कुमार, प्रेमबीर राठी, अनिल चौधरी, विनोद पाल, राजकुमार चौधरी, सचिन दीक्षित आदि उपस्थित रहे।एसीपी का कहना है कि टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।