Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शॉर्प शूटर का शव पहुंचा गांव, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

    Updated: Fri, 30 May 2025 08:11 AM (IST)

    गाजियाबाद के जावली गांव में हापुड़ मुठभेड़ में मारे गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन का अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। नवीन के पिता सेवाराम 20 वर्ष पूर्व गांव छोड़कर हर्ष विहार चले गए थे। नवीन की आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस को उसकी तलाश थी।

    Hero Image
    पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार।

    संवाद सहयोगी जागरण लोनी (गाजियाबाद)। हापुड़ में बुधवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शॉर्प शूटर नवीन का शव बृहस्पतिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद जावली गांव में पहुंचा। सुरक्षा को देखते हुए पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। शाम को गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से जावली गांव नवीन के पिता सेवाराम दो भाई हैं। करीब 20 वर्ष पूर्व ही वह यहां से हर्ष विहार की गगन विहार कॉलाेनी में रहने चले गए थे। परिवार में पिता सेवाराम, मां, एक भाई, पत्नी और एक बेटी हैं। कुछ समय तक वह इलाके के प्रधान भी रहे।

    बताया गया कि नवीन ने वहीं रहकर स्नातक की पढ़ाई पूरी की। गांव में कम ही आता जाता था। स्कूल के समय से ही अपराध करता था। बड़ी घटनाओं में शामिल होने के बाद से ही पुलिस टीमें पीछे लगी थी।

    वहीं, गांव में नवीन की मौत चर्चा का विषय बनी रही। घर पर पड़ोसी रिश्तेदार पहुंचे थे। सुरक्षा के लिहाज से एतिहातन पुलिस तैनात रही।