Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, थाने के सामने दीवार तोड़कर दुकान से लाखों की नगदी चोरी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:33 AM (IST)

    लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में थाने के सामने ही एक मेडिकल स्टोर में चोरी हो गई। चोरों ने दीवार तोड़कर गल्ले में रखे 2 लाख 87 हजार रुपये चुरा लिए। पीड़ित सुशील भाटी मौजपुर दिल्ली के निवासी हैं। घटना ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    Hero Image
    लोनी बार्डर थाने के सामने दीवार तोड़कर दुकान से लाखों की नगदी चोरी

    संवाद सहयोगी, लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस को चुनौती देते हुए थाना के सामने स्थित मैडिकल स्टोर की दीवार तोड़कर बुधवार रात चोर लाखों की नकदी चोरी कर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पर पीड़ित को चोरी का पता चला। थाने के ठीक सामने हुई चोरी ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मौजपुर निवासी सुशील भाटी ने बताया कि लोनी बार्डर थाना के सामने भाटी मैडिकल स्टोर के नाम से मैडिकल स्टोर चलाते हैं। पीड़ित ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे दवाइयों की बिक्री से आई दो लाख 87 हजार की रकम मैडिकल स्टोर के गल्ले में रख कर शटर का ताला लगा कर घर गए थे।

    रात होने के कारण नकदी अपने साथ न ले जाकर गल्ले रखी थी। देर रात चोराें ने मैडिकल स्टोर की दीवार तोड़कर गल्ले में रखी रकम चोरी कर ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोनी बार्डर थाने के हुई सामने हुई चोरी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

    देर रात चोर आए और छेनी हथौड़ा बजा कर दीवार तोड़ते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज व अन्य बिंदुओं के जरिए चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।