शेयर और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देकर 3 लोगों से 80 लाख की ठगी, 4 करोड़ कमाने का दिया था लालच
गाजियाबाद में साइबर ठगों ने शेयर और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर तीन लोगों से 80.57 लाख रुपये ठगे। आरोपियों ने आकर्षक मुनाफे का लालच देकर पीड़ितों को फंसाया। पीड़ितों में से एक को चार करोड़ कमाने का लालच दिया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने तीन लोगों को शेयर और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 80.57 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने जब अपने रुपये निकालने चाहे तो उनसे अतिरिक्त धनराशि टैक्स के रूप में मांगी गई। पीड़ितों ने परेशान होकर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामलों की जांच की जा रही है।
वाट्सएप कॉल कर बनाया शिकार
साइबर ठगों ने न्यू आर्यनगर निवासी प्रद्युम्न त्यागी से शेयर में निवेश पर एक महीने में चार करोड़ रुपये कमाने का झांसा देकर 49 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को मार्च में वाट्सएप पर संपर्क कर ठगों ने शेयर में निवेश पर बड़े मुनाफे का झांसा दिया। शुरुआत में उन्हें दो लाख 47 हजार रुपए का रिटर्न देकर भरोसा जीता। इसके बाद लगातार निवेश कराकर ठगी को अंजाम दिया गया।
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 15 मार्च को एक व्यक्ति ने वाट्सएप कॉल कर खुद को ट्रेड भारत वेबसाइट से बताया और रोजाना बड़ी धनराशि का लाभ कमाने की बात कही। उन्हें बताया गया कि निवेश की धनराशि एक महीने में ही दो से चार करोड़ रुपये तक हो सकती है।
झांसे में आकर प्रद्युमन त्यागी ने 18 मार्च से छह मई तक विभिन्न खातों में 40 से ज्यादा बार में 49 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्हें शुरुआत में दो लाख 47 हजार रुपये रिटर्न भी किए गए।
पीड़ित ने जब अपने रुपये निकालने चाहे तो उनसे टैक्स के रूप में धनराशि जमा करने को कहा गया, लेकिन उन्होंन ठगी का एहसास होने पर रुपये देने से मना कर दिया और पुलिस से मामले की शिकायत कर दी।
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 25 लाख रुपये ठगे
रजापुर निवासी रोहिताश्व कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि एक महीने पहले उनकी फेसबुक पर अक्षरा बंसल नामक युवती से दोस्ती हुई थी। अक्षरा ने उन्हें बातचीत के दौरान क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर बढ़िया कमाई होने का झांसा दिया।
शुरुआत में उन्हें कुछ धनराशि वापस भी की गई, फिर उनसे 25 प्रतिशत लाभ जमा कराने के नाम पर प्रत्येक निवेश के पास एक अन्य खाते में जमा कराए गए। पीड़ित के निवेश पर हो रहे मुनाफे की जानकारी देकर उनसे हर बार कमीशन के नाम पर भी धनराशि ली गई। पीड़ित से कुल 25 लाख रुपये की ठगी हुई है।
शेयर में निवेश के नाम पर 6.13 लाख रुपये ठगे
रामनगर निवासी आकाश मित्तल को शेयर में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने छह लाख 13 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित को वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर निवेश शुरू कराया गया। उनसे छह बार में बीते वर्ष छह अगस्त से 26 अगस्त के बीच धनराशि ट्रांसफर कराई गई है।
पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर हुई है उन्हें संबंधित बैंकों से बात कर फ्रीज कराया जा रहा है। शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। - पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी क्राइम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।