Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में लेबर ऑफिस के कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने मारा छापा

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 06:26 PM (IST)

    गाजियाबाद में एंटी करप्शन टीम ने लोहियानगर स्थित सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से स्टेनो अमित कुमार और संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर भुवनेश शर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता आशीष त्यागी के अनुसार उनके पिता की मृत्यु के बाद मिले क्षतिपूर्ति चेक जारी करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    श्रम कार्यालय का स्टेनो और संविदाकर्मी रिश्वत लेते दबोचे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एंटी करप्शन की टीम ने लोहियानगर स्थित सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से स्टेनो अमित कुमार और संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर भुवनेश शर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

    आशीष त्यागी नामक युवक ने शिकायत की थी उनके पिता की वर्ष 2009 में हादसे में मौत हो गई थी। उनके पिता रोडवेज बस चालक थे। रोडवेज ने उनकी मां के नाम लेबर कोर्ट में क्षतिपूर्ति के नाम पर 71 हजार और 67 हजार रुपये के दो चेक भेजे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन्हें मृतक आश्रित आशीष त्यागी को देने के लिए स्टेनो अमित कुमार ने रिश्वत मांगी। एंटी करप्शन की टीम ने अमित कुमार और भुवनेश कुमार को रिश्वत लेते आज शाम दबोच लिया। दोनों को सिहानी गेट पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner