Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस अफसर, एक दिन में पहुंचे 15 हजार कांवड़ियाां

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    गाजियाबाद में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने से पुलिस अलर्ट हो गई है। कादराबाद चेक पोस्ट और निवाड़ी गंगनहर से हजारों कांवड़ियों ने प्रवेश किया। डीसीपी ग्रामीण ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। महादेव की भक्ति में लीन 10 वर्षीय गोलू 11 लीटर जल लेकर हरिद्वार से पहुंचा जबकि कार्तिक लोहे की चेन में गंगाजल भरकर लाया। पुलिस कांवड़ियों की सूची बना रही है।

    Hero Image
    निवाड़ी से गुजरे 15 हजार कांवड़ियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जिले में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को कादराबाद चेक पोस्ट व निवाड़ी गंगनहर की तरफ से 15 हजार कांवड़ियाें का जिले में प्रवेश हुआ। शनिवार से यह संख्या और बढ़ेगी।

    बता दें कि शिवरात्रि से दो दिन पहले तो यह संख्या लाख तक पहुंचने से इनकार नहीं किया जा सकता। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। अधिकारी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, शुक्रवार को डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी भी राजचौपले पर स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम पर निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसके बाद ड्यूटी प्वाइंट भी देखे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि शिविर में आने वाले कांवड़ियों की सूची तैयार की जाए। इसके अलावा क्षेत्र में मुस्तैदी बरतने के दिशा-निर्देश अधीनस्थों को दिये।

    महादेव की भक्ति में कांवड़िया

    महादेव की भक्ति व कांवड़ यात्रा का जुनून समाज के प्रत्येक वर्ग में दिख रहा है। शुक्रवार को गाजियाबाद का 10 वर्षीय कांवड़िया गोलू भी मोदीनगर पहुंचा। महज 10 वर्ष की उम्र में वह 11 लीटर जल लेकर हरिद्वार से चला। गोलू ने बताया कि उसने अबतक पांच या छह जगह ही विश्राम किया है।

    इसके अलावा शुक्रवार को कांवड़िया कार्तिक अनोखे तरीके से गंगाजल लेकर मोदीनगर पहुंचा। उन्होंने लोहे ही चेन शरीर पर लपेटी हुई थी। इस चेन पर गंगाजल की छोटी-छोटी कैन लटका रखी थी। उन्होंने बताया कि वे अपने जीजा के लिए कांवड़ ला रहे हैं।

    जिले में आने वाले कांवड़ियों की सूची हो रही तैयार

    जिले में आने वाले कांवड़ियों की संख्या की सूची पुलिस तैयार कर रही है। इसके लिए दारोगाओं की ड्यूटी लगाई गई है। ये दारोगा कादराबाद चेक पोस्ट व निवाड़ी गंगनहर के पास तैनात किये गए हैं। आने वाले सभी कांवड़ियों की गिनती व नाम आदि नोट किये जा रहे हैं। इसकी रोजाना की रिपोर्ट पुलिस उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।