Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Rains: आंधी में हिंडन बैराज की ग्रिल गिरी, दो बाइक दबने से दंपती समेत तीन चोटिल

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 11:58 PM (IST)

    इंदिरापुरम में हिंडन बैराज पर आंधी-बारिश के कारण लोहे की ग्रिल गिरने से दो बाइक दब गईं। एक बाइक पर दंपती और दूसरी पर युवक सवार था। गनीमत रही कि किसी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    आंधी में हिंडन बैराज की ग्रिल गिरी, दो बाइक दबने से दंपती समेत तीन चोटिल।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आंधी व वर्षा के दौरान रविवार को हिंडन बैराज पर लगी लोहे की ग्रिल गिर गई, जिसके नीचे दो बाइक आकर दब गईं। एक बाइक पर युवक व दूसरी बाइक पर दंपती सवार थे। गनीमत रही कि ग्रिल के नीचे दबे लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई। बड़ा हादसा होने से टल गया। कुछ देर बाद ही दंपती और युवक वहां से चले गए थे। पुलिस बुलडोजर मंगाकर ग्रिल को हटवाने की तैयारी में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार शाम करीब पांच बचे अचानक आंधी व वर्षा शुरू हो गई। हिंडन बैराज के पुल पर लगी लोहे की भारी ग्रिल अचानक गिर गई। इस दौरान यहां से दो बाइक गुजर रही थीं। एक बाइक पर पति-पत्नी जा रहे थे व दूसरी पर एक युवक सवार था। तीनों ग्रिल के नीचे दब गए। गनीमत रही कि तीनों को ज्यादा चोट नहीं आईं। किसी तरह से दंपती और युवक ग्रिल के नीचे से बाहर निकल गए। लेकिन वह बाइक नहीं निकाल सके।

    सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची

    ये लोग वहां मदद का इंतजार करते रहे। लेकिन वर्षा के कारण तीनों मौके से चले गए। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। इंदिरापुरम की कार्यवाहक एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि ग्रिल को हटाने के लिए बुलडोजर व हाईड्रा मंगवाई गई है। ग्रिल को हटवाकर जल्द ही दोनों बाइकों को निकलवाया जाएगा। जल्द ही मार्ग को भी सुचारू किया जाएगा।