Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: बेहोश युवती को इमरजेंसी में छोड़कर भाग गये दो युवक, MMG अस्पताल में चल रहा है इलाज

    गाजियाबाद में एक युवती को दो युवक अस्पताल में छोड़कर भाग गए युवती चोटिल थी और उसका फ़ोन भी साथ ले गए। रेलवे स्टेशन पर एक महिला बेहोश हो गई जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। एक युवक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में घायल हो गया। ओपीडी में एक मरीज बेहोश हो गया। आशा कार्यकर्ताओं के घर पर बुखार की दवाएं मिलेंगी।

    By Madan Panchal Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    जिला एमएमजी अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली के मुस्तफाबाद की रहने वाली 32 वर्षीय युवती को सोमवार सुबह को दो युवक जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। चोटिल युवती का नाम आसमा है। यह घटना सुबह एक बजकर 20 मिनट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल की ओर से स्थानीय पुलिस को भेजी गई सूचना के अनुसार युवती के संग आये युवकों से जब स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका नाम,पता और मोबाइल नंबर पूछा तो वह बिना बताये भाग गये। इतना ही नहीं क्षतिग्रस्त अवस्था में महिला का मोबाइल फोन भी उक्त युवकों के पास ही था, उसे भी लेकर चले गये।

    महिला का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया। महिला से पूछने पर चिकित्सकों को बताया कि मोबाइल फोन नंबर भी याद नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ लूटपाट की गई है। पुलिस ने अलग से जांच शुरू कर दी है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

    रेलवे स्टेशन पर बेहोश महिला की अस्पताल में मौत

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह को बेहोश महिला की अस्पताल में मौत हो गई। मौत का कारण बीमारी बताया गया है। नंदग्राम के रहने वाले केआर झा की 45 वर्षीय पत्नी नीतू झा ट्रेन के इंतजार में बैठी थी। बेहोश होकर गिर गई।

    तुरंत सरकारी एंबुलेंस से जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा सोमवार को साहिबाबाद से आए एक युवक को भी इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

    युवक चलते ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दोपहर करीब 12:02 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया। घायल की पहचान शोएब (24 वर्ष)निवासी कैला भट्टा के रूप में हुई है। युवक का इलाज चल रहा है।

    ओपीडी में बेहोश होकर जमीन पर गिरा मरीज

    जिला एमएमजी अस्पताल में सोमवार को चौधरी मोड़ से इलाज को ओपीडी में पहुंचे सुनील कुमार कतार में खड़े खड़े बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। स्टाफ ने तुरंत सुनील को इमरजेंसी में भर्ती कराया।

    इमरजेंसी में चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। स्वजन का आरोप है कि समय रहते उपचार न मिलने से उनकी हालत बिगड़ी। उधर सीएमएस डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मरीज की स्थिति सामान्य है।