गाजियाबाद में अमृत स्टील कंपाउंड की सड़कों के गड्ढे लबालब, औद्योगिक इकाइयां प्रभावित
गाजियाबाद के साउथ साइट औद्योगिक क्षेत्र में अमृत स्टील कंपाउंड की सड़कें जर्जर हैं और जलभराव से जूझ रही हैं। नालियां बंद होने से स्थिति और खराब है जिससे औद्योगिक इकाइयों में माल की आवाजाही बाधित हो रही है। लेबर और ट्रांसपोर्टर आने से कतरा रहे हैं। उद्यमी करों का भुगतान करने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। एसोसिएशन ने यूपीसीडा को इस समस्या से अवगत कराया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (यूपीसीडा) का साउथ साइट औद्योगिक क्षेत्र में अमृत स्टील कंपाउंड की अधिकांश सड़कें खराब हैं और यहां वर्षा थमने के कई दिन बाद भी जलभराव है। नालियां सफाई के अभाव में बंद होने से जलभराव के कारण सड़कों में गड्ढ़े बढ़ रहे हैं।
इसके चलते औद्योगिक इकाइयों में कच्चा व तैयार माल की आवाजाही बाधित हो रही है। अमृत स्टील कंपाउंड की करीब आधा दर्जन सड़क जल निकासी न होने पर उद्यमी, कामगार और ट्रांसपोर्टर आम दिनों में भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे करीब 300 से अधिक इकाइयां प्रभावित हो रही हैं।
इनमें आने वाले कामगारों को इसी जलभराव से होकर गुजरना पड़ रहा है। उद्यमियों की मानें तो अधिकांश नालियां कूड़ा अट जाने से बंद है, जिस कारण गंदा पानी सड़क पर जमा होता है। लेबर और ट्रांसपोर्टर की गाड़ियों ने आने के लिए इन्कार करना शुरू कर दिया है।
उद्यमी की ओर से सभी कर अदायगी के बावजूद मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट लेकर उद्योग लगाने वालों से बेहतर हालात फ्री होल्ड एरिया में लगने लगे हैं। - सत्य भूषण अग्रवाल, अध्यक्ष अमृत स्टील कंपाउंड इंडस्ट्रियल एंड मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन
यूपीसीडा को काफी समय से एसोसिएशन की ओर से समस्या के बारे में अवगत कराया जा रहा है। पिछले काफी समय से प्राधिकरण की ओर से टेंडर प्रक्रिया चलने की बात की जा रही है। - अनवर सिद्दीकी, सचिव अमृत स्टील कंपाउंड इंडस्ट्रियल एंड मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन
एसएसजीटी रोड अमृत स्टील कंपाउंड में अधिकांश सड़क व नाली और सफाई कार्य कराए जा चुके हैं। बाकी के लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित कर अगले माह तक कार्य आरंभ कराए जाएंगे। - आरएस यादव, उप महाप्रबंधक यूपीसीडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।